17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व डिप्टी सीएमइ आशुतोष खवास का निधन

– क्षेत्र में शोक की लहर, श्रद्धांजलि देने वालों का तांता तलगडिया. बेलूंजा पंचायत के उसरडीह निवासी बीसीसीएल से सेवानिवृत्त डिप्टी सीएमइ आशुतोष खवास उर्फ मंटू बाबू का निधन शुक्रवार की देर रात को अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. उनके निधन से उसरडीह व आसपास के गांवों में शोक की लहर है. शनिवार […]

– क्षेत्र में शोक की लहर, श्रद्धांजलि देने वालों का तांता तलगडिया. बेलूंजा पंचायत के उसरडीह निवासी बीसीसीएल से सेवानिवृत्त डिप्टी सीएमइ आशुतोष खवास उर्फ मंटू बाबू का निधन शुक्रवार की देर रात को अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. उनके निधन से उसरडीह व आसपास के गांवों में शोक की लहर है. शनिवार को उसरडीह में श्रद्धांजलि सभा की गयी. भाजपा जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास ने कहा : मंटू बाबू ने क्षेत्र के लोगों को सदैव ही एक नयी राह देने का काम किया है. सामाजिक कार्यों में वह बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. उनके पास कोई भी व्यक्ति मदद मांगने जाता था, तो कभी भी खाली हाथ नहीं लौटता था. शोक जताने वालों में विनय खवास, पूर्व मुखिया समरेंद्रनाथ पाठक, मुखिया सुधांशु रजवार, सूर्यकांत रजवार, पंसस आशुतोष दूबे, अभिजीत खवास, गौर रजवार, राधेश्याम सिंह, जिप सदस्य रीना कुमारी, इसलाम अंसारी, भूवन चंद्र महतो, चंडी चरण खवास, किशोर तिवारी, नेपाल चंद्र उपाध्याय, डॉ लखन खवास, डॉ अजीत खवास, देवाशीष चक्रवर्ती, धरनीधर तिवारी, मानिक राय, दिल मोहम्मद अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, प्राचार्य मोइन अंसारी, साधु महतो, रंजीत खवास, अजय तिवारी, भंगरू राय, संजय खवास, महादेव महथा, सुदामा महथा आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें