हेलीकॉप्टर से होगी हवाई निगरानी12 हजार से अधिक पुलिस कर्मी लगेंगे चुनाव ड्यूटी मेंमुख्य संवाददाता, धनबाद.पुलिस-अधीक्षक हेमंत टोप्पो ने दावा किया है कि 14 दिसंबर को मतदान के दिन हर मतदान केंद्र पर आर्म्ट फोर्स की तैनाती होगी. साथ ही मतदान के दौरान एक हेलीकॉप्टर के जरिये हवाई निगरानी भी की जायेगी. आज यहां पत्रकार सम्मेलन में एसपी ने कहा कि 12 हजार से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसमें केंद्रीय अर्ध सैन्य पुलिस बल के अलावा जिला एवं दूसरे जिलों से आया पुलिस बल शामिल है. कहा कि हर मतदान कर्मी को सुरक्षित बूथों तक पहुंचाने एवं वापस लाने के लिए भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. राज्य सरकार की ओर से एक एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया गया है. रविवार को मतदान के दौरान हेलीकॉप्टर से हवाई निगरानी भी की जायेगी. झरिया में सुरक्षा के सवाल पर कहा कि झरिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नक्सल प्रभावित एवं सामान्य इलाका के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. पूरे जिले में 133 अति संवेदनशील बूथ बनाये गये हैं. इसके अलावा बहुत सारे बूथ संवेदनशील भी हैं.
-सभी बूथों पर आर्म्ट फोर्स की होगी तैनाती
हेलीकॉप्टर से होगी हवाई निगरानी12 हजार से अधिक पुलिस कर्मी लगेंगे चुनाव ड्यूटी मेंमुख्य संवाददाता, धनबाद.पुलिस-अधीक्षक हेमंत टोप्पो ने दावा किया है कि 14 दिसंबर को मतदान के दिन हर मतदान केंद्र पर आर्म्ट फोर्स की तैनाती होगी. साथ ही मतदान के दौरान एक हेलीकॉप्टर के जरिये हवाई निगरानी भी की जायेगी. आज यहां पत्रकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement