इसे झरिया राजब्बर में बॉक्स लेंगोविंदपुर. सिंदरी के कांग्रेस प्रत्याशी जयराम सिंह यादव के पक्ष में गुरुवार को गोविंदपुर माडा मैदान में हुई सभा में राज बब्बर ने कहा कि सिंदरी में खाद कारखाना खोल कर कांग्रेस ने हजारों लोगों को रोजगार दिया था, लेकिन भाजपा ने इसे बंद करा कर रोजगार छीना. आप कांग्रेस को जितायें, फिर सिंदरी सुंदरी बन जायेगी. खाद कारखाना की पुनर्स्थापना की जायेगी. कहा कि नरेंद्र मोदी के बोल बच्चन बहुत ही निराले हैं. वह जिस राज्य में जाते हैं उसे ही नंबर एक बनाने की घोषणा करते हैं. दलबदलुओं का कोई चरित्र नहीं होता : शकील अहमदकांग्रेस के राष्ट्रीय नेता शकील अहमद ने कहा कि दलबदलुओं का कोई चरित्र नहीं होता. यहां के विधायक दलबदलू हैं. जनता उस पर ऐसी चोट दें कि वह दल बदलने के लायक भी नहीं रहेंगे. पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि भाजपा ने झूठा सपना दिखा कर देश की सत्ता पर कब्जा जमाया है. न तो काला धन ला सके और न ही गरीबों के लिए कोई योजना ही बनायी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि नरेंद्र मोदी नारद मुनि हैं. कांग्रेस नीति सिद्धांतों को लेकर जनता के बीच जाती है. सभा को जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, अजय दुबे, ललन चौबे, राजद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव, एसआइ कादरी, भूतनाथ देव, सीके मिश्रा, सुबोध राय, आशीष माजी, अब्दुल रहमान सरवर, राजद अध्यक्ष शेखर यादव, विमल दे आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता प्रियव्रत सिंह चौधरी ने की जबकि संचालन अनिल साव व धन्यवाद ज्ञापन अकबर रजा ने किया.
BREAKING NEWS
-‘भाजपा ने खाद कारखाना बंद कर रोजगार छीना’
इसे झरिया राजब्बर में बॉक्स लेंगोविंदपुर. सिंदरी के कांग्रेस प्रत्याशी जयराम सिंह यादव के पक्ष में गुरुवार को गोविंदपुर माडा मैदान में हुई सभा में राज बब्बर ने कहा कि सिंदरी में खाद कारखाना खोल कर कांग्रेस ने हजारों लोगों को रोजगार दिया था, लेकिन भाजपा ने इसे बंद करा कर रोजगार छीना. आप कांग्रेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement