17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथन में 26.5 लाख की लूट

मैथन: मैथन थाना क्षेत्र में लुटेरों ने एक स्टील कंपनी के कैशियर से साढ़े 26 लाख रुपये लूट लिये. इसीएल मुगमा एरिया से थोड़ा आगे बुधवार अपराह्न लगभग 2.45 बजे हुई घटना से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए तत्काल झारखंड-बंगाल सीमा को सील कर दिया. वाहनों की […]

मैथन: मैथन थाना क्षेत्र में लुटेरों ने एक स्टील कंपनी के कैशियर से साढ़े 26 लाख रुपये लूट लिये. इसीएल मुगमा एरिया से थोड़ा आगे बुधवार अपराह्न लगभग 2.45 बजे हुई घटना से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए तत्काल झारखंड-बंगाल सीमा को सील कर दिया. वाहनों की जांच शुरू हो गयी.

डीएसपी ए लकड़ा स्वयं पुलिस अधिकारियों व भुक्तभोगी के साथ छापेमारी में जुट गये. पुलिस ने बताया कि दुर्गापुर की एक निजी स्टील कंपनी सुपर स्मैटर प्रालि की झुमरीतिलैया स्थित यूनिट से साढ़े 26 लाख रुपये लेकर कैशियर असीम कुमार व मारुति चालक बादल कुमार दत्ता बुधवार अपराह्न लगभग 2.45 बजे दुर्गापुर जा रहे थे. निरसा के समीप से ही उनकी गाड़ी के पीछे एक लाल बत्ती लगी इंडिका नजर आने लगी थी.

इसीएल मुगमा एरिया से आगे इंडिका ने ओवरटेक कर उनकी मारुति कार को रोक लिया. एक अपराधी रिवाल्वर की नोक पर चालक को कब्जे में ले उन्हें मैथन की ओर चलने को कहा. झारखंड सीमा पर स्थित मुकुल पेट्रोल पंप के पास लुटेरों ने मारुति को रोक लिया और बैग लेकर पुन: इंडिका में सवार हो गये. वे बंगाल की ओर भाग निकले. इंडिका का नंबर अस्पष्ट था. घिसा होने के कारण सिर्फ जे और 1950 नजर आ रहा था.

चेकिंग व छापेमारी अभियान शुरू : लुटे जाने के बाद कैशियर ने इसकी सूचना तत्काल मैथन पुलिस को दी. इसके बाद मैथन व आसपास की पुलिस रेस हो गयी. सीमा को सील कर गहन वाहन चेकिंग व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं. डीएसपी ए लकड़ा स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. भुक्तभोगी को लेकर छापेमारी चल रही है. निरसा के इंस्पेक्टर राजकपूर, मैथन के एस लिंडा, निरसा थानेदार रवि ठाकुर समेत अन्य पुलिस अधिकारी छापेमारी में शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें