भाजपा को दें बहुमत, हर हाथ में होगा रोजगारबेरमो फोटो जेपीजी 10-3 सुरही में चुनावी सभा में शाहनवाज के साथ प्रत्याशी लालचंद महतो.प्रतिनिधि, नावाडीहझारखंड की जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आये. भाजपा व मोदी के नाम पर अकलियत को गुमराह किया जा रहा है. जो कौम सिर्फ खुदा से डरता हो उन्हें कैसी चिंता. दिल खोल कर भाजपा की सरकार बनाये. निश्चित रूप से झारखंड का संपूर्ण विकास होगा. यह कहना है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का. हुसैन नावाडीह के सूरही ही में बुधवार को डुमरी से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में यहां चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य मंे स्थिर सरकार बनने के बाद उद्योग-धंधे विकसित कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा. हर खेत को पानी पहुंचाया जायेगा. मोदी सरकार ने मात्र छह माह के कार्यकाल में कई काम हुए. महंगाई को कम किया गया. पीएम जन-धन योजना के तहत करोड़ों लोगों के खाते खोले गये. विदेश में भारत का मान-सम्मान बढ़ा. विदेश की कई कंपनियों आ रही हैं, जिससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. भाजपा को आप एक मौका दें, झारखंड को संवारने का काम करेंगे. मौके पर दशरथ महतो,फारुख अंसारी, कामख्या गिरि, निर्मल महतो, रणविजय सिंह, गोपाल विश्वकर्मा, प्रदीप वर्मा,साधु महतो, वतन महतो, फजले हक, सलीम अंसारी, प्रभात कुमार, पूरन महतो आदि उपस्थित थे.डुमरी में रावण राज : लालचंद भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो ने कहा कि पिछले 10 साल से डुमरी में रावण राज है. विकास के नाम पर सिर्फ ठेका-पट्टा की राजनीति की गयी. इंदिरा आवास में 10 से 15 हजार की लूट हुई. श्री महतो ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की.
BREAKING NEWS
कांग्रेस के बहकावे में न आये अकलियत : शाहनवाज
भाजपा को दें बहुमत, हर हाथ में होगा रोजगारबेरमो फोटो जेपीजी 10-3 सुरही में चुनावी सभा में शाहनवाज के साथ प्रत्याशी लालचंद महतो.प्रतिनिधि, नावाडीहझारखंड की जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आये. भाजपा व मोदी के नाम पर अकलियत को गुमराह किया जा रहा है. जो कौम सिर्फ खुदा से डरता हो उन्हें कैसी चिंता. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement