14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसाती नेताओं से रहें सावधान : समरेश

10 बोक 07प्रतिनिधि, चासचास-बोकारो की जनता का सहयोग व आशीर्वाद मिल रहा है. अगर जनता ने चाहा, तो छठी बार छक्का मारने में कामयाब होंगे. यह कहना है निर्दलीय प्रत्याशी समरेश सिंह का. वह बुधवार को बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. कहा : राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियों ने धोखा […]

10 बोक 07प्रतिनिधि, चासचास-बोकारो की जनता का सहयोग व आशीर्वाद मिल रहा है. अगर जनता ने चाहा, तो छठी बार छक्का मारने में कामयाब होंगे. यह कहना है निर्दलीय प्रत्याशी समरेश सिंह का. वह बुधवार को बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. कहा : राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियों ने धोखा दिया है. लेकिन स्थानीय जनता ने हमेशा मदद की. इसलिए बोकारो की जनता का सदेव ऋणी रहेंगे. चास-बोकारो का हालत बदलना अपना भी फर्ज है. श्री सिंह ने कहा : इस चुनाव को चुनौती के रूप में लिया है. ऐसे भी मैं नहीं यहां की जनता चुनाव लड़ रही है. चास-बोकारो के अधूरे विकास कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा. चास-बोकारो का विकास करना पहली प्राथमिकता है. प्राथमिकता के आधार पर गरगा नदी पर कई पुल-पुलिया बनाया जायेगा. विकास के नाम पर लोग नौटंकी कर रहे है. इस प्रकार के नौटंकीबाज नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है. चुनाव के समय ही कुछ बरसाती नेताओं को उदय होता है.रोड शो में समरेश ने मांगा वोट : निर्दलीय प्रत्याशी श्री सिंह ने झोंपड़ी कॉलोनी, आदर्श को-ऑपरेटिव कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, रीतुडीह, सुलतान नगर, मुसलिम मुहल्ला, अंसार नगर चास सहित आधा दर्जनों कॉलोनियों ने रोड शो किया. इस दौरान लोगों से टॉर्च छाप पर वोट देने की अपील की. वहीं दूसरी ओर नप पार्षद संतोष राउत के नेतृत्व में चिल्ड्रेन पार्क सोलागिडीह में लिट्टी पार्टी का आयोजन कर दादा के पक्ष में मतदान करने का अपील की गयी. मौके पर नप उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान, टीए खान, मो शेरू, जुबिल अहमद, अमर स्वर्णकार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें