पीके राय कॉलेज में कॉमर्स विभाग के इंटरएक्शन में स्टूडेंट्स ने की प्राचार्य से शिकायत वरीय संवाददाता धनबाद. सर, सबसे बड़ी परेशानी है कि नियमित क्लास नहीं होती है. टीचर के अभाव में कभी क्लास सफर करती है तो कभी निर्धारित समय से काफी विलंब से शुरू होती है. पीके राय कॉलेज के एमपी हॉल में मंगलवार को इंटरएक्शन मीटिंग में कॉमर्स के छात्रों ने यह शिकायत प्राचार्य से की. इस पर प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने छात्रों से अपील की कि वे क्लास जरूर आयें. अब हर हाल में क्लास होगी. टीचर को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो हमें बतायें उसका निदान किया जायेगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर इंटरएक्शन में स्टूडेंट्स की अपेक्षित भीड़ नहीं जुट पायी. कार्यक्रम में यूजी व पीजी दोनों के स्टूडेंट्स शामिल थे. फिर उठी एक साथ इंटरनल की मांग : कॉमर्स स्टूडेंट्स की भी मांग थी कि पीजी की इंटरनल परीक्षा एक साथ हो, ताकि स्टूडेंट्स को स्टडी करने में सहूलियत हो. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज ने इंटरनल एक साथ लेने का निर्णय ले लिया है. जनवरी से कार्यान्वयन शुरू हो जायेगा. लाइब्रेरी अपडेट हो : छात्रों ने कहा कि उनके विषय की लाइब्रेरी में जो भी पुस्तकें हैं, उसमें ज्यादातर पुराना एडिशन की हैं. उन्हें नये एडिशन की पुस्तकें चाहिए. प्राचार्य ने कहा कि उपलब्ध पुस्तक से काम चलायें, नयी पुस्तकें भी शीघ्र आयेंगी. सही ढंग से नोटिस जारी हो : छात्रों की शिकायत थी कि पीजी के ज्यादातर स्टूडेंट्स बोकारो-आसनसोल सहित कई दूर-दराज के क्षेत्रों से क्लास करने आते हैं. सही ढंग से नोटिस नहीं मिलने से काफी परेशानी होती है. ऐसे में नोटिस ठीक ढंग से जारी हो, ताकि छात्रों को परेशान न होना पड़े.
BREAKING NEWS
सर, क्लास नहीं होना सबसे बड़ी परेशानी
पीके राय कॉलेज में कॉमर्स विभाग के इंटरएक्शन में स्टूडेंट्स ने की प्राचार्य से शिकायत वरीय संवाददाता धनबाद. सर, सबसे बड़ी परेशानी है कि नियमित क्लास नहीं होती है. टीचर के अभाव में कभी क्लास सफर करती है तो कभी निर्धारित समय से काफी विलंब से शुरू होती है. पीके राय कॉलेज के एमपी हॉल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement