इमरजेंसी में बर्न की दवा नहीं फोटो : मोदी के वार्ड के बगल में गंदगी वरीय संवाददाता, धनबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आगमन को लेकर प्रोटोकॉल के तहत हाइ अलर्ट पर पीएमसीएच की पोल सोमवार को खुल गयी. इमरजेंसी में मामूली जलने की भी दवा नहीं है. सोमवार को मैथन निवासी नरेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी संजना देवी (45) खाना बनाने के क्रम में जल गयी. आनन-फानन में उसे पीएमसीएच लाया गया. चिकित्सक ने बर्न (जलने) की दवा बाहर से लाने के लिए पूर्जा थमा दी. मजबूरी में श्री सिंह को बाहर से पांच सौ रुपये में दवा खरीदी पड़ी. प्रबंधन के अनुसार कहा गया था कि इमरजेंसी में सभी आवश्यक दवाएं हैं. किसी भी दवा की कमी नहीं होगी. अंदर चकाचक, बाहर गंदगी पीएमसीएच के तमाम वार्डों में साफ-सफाई चकाचक की गयी है. इमरजेंसी के सभी बेड में पहली बार बेडशीट लगाये गये थे. लेकिन अस्पताल के बाहर गंदगी तथावत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जो वार्ड चयनित किये गये हैं. उसके बगल में ही ड्रेनेज का पाइप लिकेज है. वहीं नाली की बदबू से आसपास बिना नाक पर रूमाल रखे लोग पार नहीं हो सकते हैं. दूसरी ओर, प्वाइजनिंग वार्ड को प्रधानमंत्री के लिए वीआइपी कक्ष बनाया गया है. इस वार्ड के करीब आधा दर्जन मरीजों को आनन-फानन में सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
पीएमसीएच. हाइ अलर्ट की खुली पोल
इमरजेंसी में बर्न की दवा नहीं फोटो : मोदी के वार्ड के बगल में गंदगी वरीय संवाददाता, धनबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आगमन को लेकर प्रोटोकॉल के तहत हाइ अलर्ट पर पीएमसीएच की पोल सोमवार को खुल गयी. इमरजेंसी में मामूली जलने की भी दवा नहीं है. सोमवार को मैथन निवासी नरेंद्र प्रसाद सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement