लोदना: चेक लिस्ट में पांच चार दिन की हाजिरी कटने से मंगलवार को कुजामा कोलियरी के मजदूर भड़क गये. कर्मियों ने प्रबंधन विरोधी नारा लगाते हुए दो घंटे तक काम का बहिष्कार किया.
मजदूरों का नेतृत्व महेंद्र पासवान ने किया. वक्ताओं ने कहा कि कुजामा में कार्मिक प्रबंधक कभी नहीं आते. कोलियरी में मेन पावर की कमी से वर्क लोड है.
प्रबंधन से स्वीकृत करा कर कोलियरी में आवेदन जमा करने वाले मजदूरों को ही डय़ू रेस्ट मिलता है. मंगलवार को लोदना के इडीपी में डय़ू रेस्ट को अनुपस्थित बता कर हाजिरी काट दी गयी. बाद में प्रबंधक यूके मांझी व लोदना क्षेत्र के मुख्य कार्मिक प्रबंधक सीके प्रसाद ने आश्वासन दिया कि पुन: बिल बना कर मजदूरों की हाजिरी का भुगतान किया जायेगा. इसके बाद मजदूर काम पर लौट गये. मौके पर कैलाश नाथ जायसवाल, विनोद हाड़ी, चुन्नू सिंह, लाल मुनी देवी आदि थे.