17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ही करेगी सिंदरी का पुनरुद्धार : फूलचंद

उर्वरक रसायन मंत्री आठ को नेहरू मैदान सिंदरी मेंसिंदरी/बलियापुर . भारत सरकार के उर्वरक रसायन मंत्री अनंत कुमार आठ दिसंबर को नेहरू मैदान सिंदरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल ने शनिवार को यहां दी. उन्होंने कहा कि सिंदरी का पुनरुद्धार भाजपा ही […]

उर्वरक रसायन मंत्री आठ को नेहरू मैदान सिंदरी मेंसिंदरी/बलियापुर . भारत सरकार के उर्वरक रसायन मंत्री अनंत कुमार आठ दिसंबर को नेहरू मैदान सिंदरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल ने शनिवार को यहां दी. उन्होंने कहा कि सिंदरी का पुनरुद्धार भाजपा ही करेगी. इसके बाद शहरपुरा बाजार में नुक्कड़ सभा की गयी. उसे शैलेश सिंह, दीपक कुमार दीपू, रास बिहारी पाठक, अली अहमद खान, विजय सिंह, उत्तम मुखर्जी, रवि कुमार, अल्पना मुखर्जी, राकेश तिवारी, रवींद्र सिंह, महावीर महतो ने भी संबोधित किया. इधर, बलियापुर के खास परघा, गोलमारा, सुफलडीह, चांदकुइयां, एमओसीपी, अलकडीहा, सुरूंगा, सिंदुरपुर समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विजय रवानी, शैलेन मंडल, सुभाष दे, दयाल मंडल, गोउर मंडल, लगेन गोराई, सुभाष, आशीष मालाकार, मुरलीधर मंडल, उमेश महतो, विनोद मंडल, तारापद मंडल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें