-अपर्हताओं ने मांगे पांच लाख रुपये-सामान लेने घर से निकला थालोयाबाद. थाना क्षेत्र के लोयाबाद पांच नंबर से अरविंद कुमार गुप्ता के पुत्र राहुल कुमार गुप्ता (14) का शुक्रवार को अपहरण हो गया. अरविंद ने लोयाबाद थाना में इसकी लिखित शिकायत की है. श्री गुप्ता ने बताया कि उनका पुत्र आज शाम साढ़े पांच बजे थाना के समीप सामान लेने गया हुआ था. रात्रि साढ़े आठ बजे तक घर नहीं लौटा, तो उसके मोबाइल पर फोन किया गया. फोन पर किसी दूसरे की आवाज थी. रिसीव करने वाले ने कहा कि बच्चे की सलामती चाहते हो तो पांच लाख रुपये दे दो. फोन पर बातचीत के तुरंत बाद श्री गुप्ता लोयाबाद थाना पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. थानेदार संदीप रंजन ने अपने मोबाइल से उसी नंबर पर फोन किया तो उसका बेटा राहुल उठाया. कहा कि ये लोग मार रहे हैं. कोई अशोक सिंह नाम का आदमी है. पांच लाख मांग रहा है. इसके बाद फोन डिसकनेक्ट हो गया. थानेदार ने नंबर को सर्विलांस में डाला तो उसका लोकेशन केंदुआ बता रहा था. थानेदार दल-बल के साथ केंदुआ के उस लोकेशन पर पहुंचे, इससे पहले ही किडनैपर ने अपनी जगह बदल दी और फोन स्विच ऑफ कर लिया. थानेदार वापस थाना पहुंचे और फिर उसी नंबर पर फोन लगाया तो नंबर ऑन था, लेकिन बात नहीं हो सकी. राहुल का मोबाइल ऑन-ऑफ हो रहा था. थानेदार ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी है. कुछ वरीय अधिकारी ने भुक्तभोगी श्री गुप्ता से दूरभाष पर बात कर घटना की जानकारी ली. श्री गुप्ता बिलासपुर में पार्ट्स की दुकान पर काम करते हैं. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
लोयाबाद में फिरौती के लिए किशोर का अपहरण
-अपर्हताओं ने मांगे पांच लाख रुपये-सामान लेने घर से निकला थालोयाबाद. थाना क्षेत्र के लोयाबाद पांच नंबर से अरविंद कुमार गुप्ता के पुत्र राहुल कुमार गुप्ता (14) का शुक्रवार को अपहरण हो गया. अरविंद ने लोयाबाद थाना में इसकी लिखित शिकायत की है. श्री गुप्ता ने बताया कि उनका पुत्र आज शाम साढ़े पांच बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement