11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी. इधर उत्पादन शुरू होता है तो उधर ठप रोज-रोज बिजली संकट

धनबाद: डीवीसी की एक यूनिट में जब तक उत्पादन ठीक होता है तब तक दूसरी यूनिट का उत्पादन ठप हो जाता है. बुधवार को मेजिया और कोडरमा की यूनिट में आयी खराबी के कारण कुल छह घंटे शेडिंग हुई. सुबह में भी चार घंटे से अधिक देर तक बिजली कटी रही. फिर शाम में भी […]

धनबाद: डीवीसी की एक यूनिट में जब तक उत्पादन ठीक होता है तब तक दूसरी यूनिट का उत्पादन ठप हो जाता है. बुधवार को मेजिया और कोडरमा की यूनिट में आयी खराबी के कारण कुल छह घंटे शेडिंग हुई.

सुबह में भी चार घंटे से अधिक देर तक बिजली कटी रही. फिर शाम में भी दो घंटे डीवीसी ने शेडिंग की. दोपहर बाद मेजिया और कोडरमा की यूनिटों में उत्पादन शुरू हुआ तो शाम को बोकारो की यूनिट बैठ गयी. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि मेजिया की यूनिट पहले से ही बंद थी, कल कोडरमा की यूनिट में उत्पादन ठप हो गया. दोनों में उत्पादन ठीक हुआ तो बोकारो की तीनों यूनिटों में उत्पादन ठप हो गया. उन्होंने बताया कि सुबह में 6.15 से 10.20 तक एवं शाम में पांच बजे से सात बजे तक शेडिंग करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि मेजिया एवं कोडरमा की यूनिट में उत्पादन शुरू हो जाने के कारण बुधवार को 28 सौ मेगावाट बिजली मिली.

गौरतलब है कि हाल के कुछ महीनों में डीवीसी की गड़बड़ियां रोजमर्रा की बात हो गयी है. पहले सरकार से बकाया को लेकर शेडिंग की गयी थी.

सरायढेला क्षेत्र में आज सात घंटे नहीं रहेगी बिजली

डीवीसी की पाथरडीह-पीएमसीएच लाइन के मेंटेनेंस के कारण गुरुवार को सुबह आठ बजे से तीन बजे दिन तक बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी हीरापुर के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने दी. सरायढेला, कार्मिक नगर, स्टील गेट, मुरली नगर,विकास नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में सात घंटे बिजली नहीं रहेगी. केवल पीएमसीएच को हीरापुर से लाइन दी जायेगी.

बरवाअड्डा में भी पांच घंटे लाइन नहीं रहेगी

बरवाअड्डा सब स्टेशन के कांड्रा जीटी रोड , भितिया में गुरुवार को सुबह आठ बजे से एक बजे तक लाइन नहीं रहेगी. यह जानकारी वहां के सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव ने दी. बताया कि इससे जलापूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

शाम को नहीं हुई जलापूर्ति

धनबाद शहर में दस घंटे से अधिक समय तक बिजली कटी रहने के कारण सुबह में धोबाटांड़ और भूदा में जलापूर्ति नहीं हुई. जबकि शाम में 18 जलमीनार में से किसी भी जलमीनार से जलापूर्ति नहीं हुई. यह जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें