चित्र परिचय: 27- जनसंपर्क करते माले प्रत्याशी राजकुमार यादव गावां. भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में गोलबंद होने की अपील की. इस दौरान वे माल्डा, नगवां, गद्दर, गड़गी, सांख, बेण्डरो, पथलडीहा, पछियारीडीह, खरसान व पिहरा जाकर डोर-टू-डोर संपर्क किया. कहा कि क्षेत्र के सांसद अक्षम साबित हो रहे हैं. बाबूलाल मुख्यमंत्री व सांसद रहे, लेकिन क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं किया. अब विधायक बन कर क्षेत्र में क्या विकास करेंगे. भाजपा चौदह वर्षों से यहां के लोगों के साथ वादाखिलाफी करती आ रही है. क्षेत्र में बिजली, सड़क, शिक्षा व रोजगार सबसे बड़ी समस्या है. यदि उन्हें मौका मिला तो क्षेत्र वासियों को सोलह घंटे बिजली के साथ छह माह के अंदर पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य में सुधार लाया जायेगा. राजकुमार ने दावा किया कि भाजपा दलित प्रकोष्ठ के लालो भुईयां समेत दर्जनों लोग माले में शामिल हुए हैं. इससे पार्टी को ताकत मिली है. मौके पर बिनोद साव, मदन साव, प्यारे लाल सिंह, मुसलिम अंसारी, मो. नईम, मो. इजराइल, हरिशंकर यादव, मो आफताब, निजामुद्दीन, मीना देवी व विनोद राय समेत कई उपस्थित थे.
माले प्रत्याशी ने किया कई गांवों का दौरा
चित्र परिचय: 27- जनसंपर्क करते माले प्रत्याशी राजकुमार यादव गावां. भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में गोलबंद होने की अपील की. इस दौरान वे माल्डा, नगवां, गद्दर, गड़गी, सांख, बेण्डरो, पथलडीहा, पछियारीडीह, खरसान व पिहरा जाकर डोर-टू-डोर संपर्क किया. कहा कि क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement