धनबाद: एजुकेशन लोन के लिए बैंकों ने दरवाजे खोल दिये हैं. इस साल जिले के 1159 छात्रों को एजुकेशन लोन देने का लक्ष्य है. इसके लिए 54.82 करोड़ का बजट तैयार किया गया है.
इच्छुक छात्र लोन के लिए नजदीकी बैंकों से संपर्क कर सकते हैं. सरकार ने छात्रों के लिए अधिकतम 20 लाख तक लोन देने का प्रावधान लागू किया है.
चार लाख के एजुकेशन लोन पर किसी तरह की सिक्युरिटी नहीं है. विदेशों में व्यावसायिक, तकनीकी, विज्ञान एवं शोध पाठ्यक्रम के लिए 20 लाख व भारत में अधिकतम 10 लाख लोन का प्रावधान है.