धनबाद: सेल्फ अप्रेजर रिपोर्ट के बाद अब विभावि शोध की कसौटी पर कॉलेज शिक्षकों की गुणवत्ता की जांच करेगा. यानी गुणवत्ता में निखार के लिए विवि का शिकंजा छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों पर भी लगातार कसता जा रहा है. विभावि ने एक पत्र जारी कर अपने तमाम कॉलेजों से शिक्षकों का विवरण मांगा है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज सहित धनबाद के कुछ कॉलेजों में यह पत्र प्राप्त हो चुका है.
क्या है उद्देश्य : नैक एक्रिडिटेशन के लिए छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों का रिसर्च प्रोजेक्ट को भी विशेष तब्बजो दी जा रही है. यूजीसी के गाइडलाइन पर विवि शिक्षकों को स्कॉलर देने पर भी दबाव बनायेगा.
क्या है स्थिति : वर्तमान में विवि व कॉलेज शिक्षक शोध के मामले में काफी उदासीन हैं. कई शिक्षक तो ऐसे हैं, जो सेवा निवृत्ति के नजदीक पहुंच चुके हैं, लेकिन अब तक एक को भी अब तक पीएचडी नहीं कराया. कुछ ने किया भी है, लेकिन उनकी संख्या काफी कम है.