धनबाद: झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष डीएन पटेल एवं जोनल जज आरआर प्रसाद ने जिले के सभी अधिकारियों एवं न्यायिक अधिकारियों के साथ शनिवार की शाम सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की और लंबित मामलों के जल्द निबटाने का निर्देश दिया.
कहा : कोर्ट का कंप्यूटराइजेशन हो चुका है, इसलिए अब जो भी डाटा बनायें, उसे कैटेगिरी में डालें. महिलाओं, सीनियर सिटीजन, विकलांग, एससी/एसटी सभी के लिए अलग-अलग विकल्प मौजूद है. इससे केसों के निष्पादन में सुविधा होगी. उन्होंने अब तक के सारे लंबित केसों की भी जानकारी ली.
बैठक में ये थे मौजूद : रांची से आये सदस्य सचिव सज्जन कुमार, हाइकोर्ट लीगल सर्विसेज के मनोज श्रीवास्तव, डीसी प्रशांत कुमार, एसपी हेमंत टोप्पो, एडीएम (विधि-व्यवस्था) बीपीएल दास, डीएसपी अमित कुमार, लेबर कोर्ट के आरके जगनानी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विजय कुमार शर्मा, अशोक कुमार पाठक, डीसी चौधरी, एमके पांडेय, डालसा के सचिव अनिल कुमार पांडेय सहित 39 न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे.
बार एसोसिएशन ने स्वागत किया : इससे पहले दोनों न्यायमूर्ति का स्वागत बार एसोसिएशन के महासचिव देवी शरण सिन्हा, राधेश्याम गोस्वामी, प्रयाग महतो सहित अन्य अधिकारियों ने बुके देकर किया.