29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा विभाग ने डीवीसी से मांगी चुनाव तक निर्बाध बिजली

वरीय संवाददाता, धनबाद ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद डीवीसी को पत्र लिख कर चुनाव तक निर्बाध बिजली आपूर्ति करने की मांग की है. श्री झा ने बताया कि चुनाव आयोग ने बोर्ड मुख्यालय को निर्देश दिया है कि जिन क्षेत्रों में चुनाव हो रहे […]

वरीय संवाददाता, धनबाद ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद डीवीसी को पत्र लिख कर चुनाव तक निर्बाध बिजली आपूर्ति करने की मांग की है. श्री झा ने बताया कि चुनाव आयोग ने बोर्ड मुख्यालय को निर्देश दिया है कि जिन क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं, वहां निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाय.सरायढेला क्षेत्र में तीन बार शेडिंग सरायढेला क्षेत्र में पांच घंटे से अधिक बिजली गुल रही. यहां के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि सुबह में एक बार और दोपहर में दो बार कुल पांच घंटे डीवीसी ने शेडिंग की जबकि अमूमन सुबह में आठ से 10 और शाम में पांच बजे से सात बजे तक ही शेडिंग होती है. शहर में भी आंख मिचौनी : इधर शहर के अन्य क्षेत्रों में भी चार घंटे शेडिंग के अलावा दिन भर बिजली की आंख मिचौनी होती रही. धैया, हीरापुर, पुलिस लाइन एवं मनईटांड़ क्षेत्र में दोपहर में भी बिजली की आवाजाही लगी रही. मेजिया की एक यूनिट का उत्पादन शून्य इधर डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि मेजिया की एक यूनिट में उत्पादन ठप होने के कारण शुक्रवार को चार की जगह पांच घंटे शेडिंग करनी पड़ी. बताया कि तीन हजार मेगावाट की जगह सिर्फ 25 सौ मेगावाट ही बिजली मिली इसलिए परेशानी हुई. कहीं नहीं हुई शाम में जलापूर्ति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार बिजली की आवाजाही के कारण शाम को एक भी जलमीनार से जलापूर्ति नहीं हुई. बताया गया कि सुबह में दो घंटे की शेडिंग तो हुई ही. साथ ही दोपहर के बाद 1.30 से 5.40 तक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट क ो बिजली नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें