नैक टीम के चेयरमैन से बातचीत में मिला संकेत उमेश तिवारी धनबाद. नैक के पीके राय कॉलेज के तीन दिवसीय दौरे का रिजल्ट चाहे जब आये, लेकिन पीजी को ले टीम की टिप्पणी से पीजी सेंटर खोलने की कॉलेज की दावेदारी मजबूत हो गयी लगती है. प्रभात खबर से विशेष बातचीत में टीम के चेयरमैन एलएन दहिया ने बताया कि पीके राय कॉलेज में बिना संसाधन व मैन पावर के भी पीजी का रिजल्ट बेहतर हुआ है. टीम की रिपोर्ट में इसका लाभ कॉलेज को मिला है. साथ ही मैंने पीजी सेंटर के लिए प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद से विशेष रूप से अपील की है. रिपोर्ट से होगी दावेदारी मजबूत : नैक की रिपोर्ट से पीजी का मार्क्स विवि के समक्ष कॉलेज को पीजी सेंटर बनाने की दावेदारी को मजबूर करेगा. विदित हो कि किसी कॉलेज की क्वालिटी एसेसमेंट करने वाली इस राष्ट्रीय स्तर की एजेंसी की सिफारिश को आधार बना कर कॉलेज अपने यहां पीजी सेंटर के लिए विवि ही नहीं, एचआरडी पर भी दबाव बना सकेगा. विश्वविद्यालय के बाद पीके राय मेमोरियल कॉलेज ही एकमात्र कॉलेज है, जहां सर्वाधिक 13 विषयों में पीजी की पढ़ाई होती है. नैक की अपील पर होगा विचार : प्रति कुलपति नैक की टीम ने पीके राय मेमोरियल कॉलेज में पीजी की उपलब्धि की प्रशंसा की है. यहां सेंटर खोलने के टीम के सुझाव को वेट दिया जायेगा. इसे पीजी सेंटर बना कर मेन पावर व संसाधन बढ़ाने की भरपूर कोशिश होगी, लेकिन सब कुछ विवि के हाथ में नहीं, यह एचआरडी के चाहने पर ही होगा. वैसे इसके लिए विवि कोशिश जरूर करेगी.
BREAKING NEWS
पीके राय में पीजी सेंटर की दावेदारी हुई मजबूत !
नैक टीम के चेयरमैन से बातचीत में मिला संकेत उमेश तिवारी धनबाद. नैक के पीके राय कॉलेज के तीन दिवसीय दौरे का रिजल्ट चाहे जब आये, लेकिन पीजी को ले टीम की टिप्पणी से पीजी सेंटर खोलने की कॉलेज की दावेदारी मजबूत हो गयी लगती है. प्रभात खबर से विशेष बातचीत में टीम के चेयरमैन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement