धनबाद: डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ में एलकेजी में नामांकन के लिए सोमवार से एडमिशन फॉर्म मिलना शुरू हो गया. फॉर्म फी काउंटर पर 350 रुपये में 26 नवंबर की सुबह आठ से बारह बजे तक लिया जा सकता है.
आज फॉर्म लेने के लिए अभिभावकों की काफी लंबी लाइन लगी रही. भीड़ को देख बाद में प्रबंधन ने दो अतिरिक्त काउंटर खोले. एडमिशन के लिए स्कूल द्वारा हेड तय किये हैं. इनमें ईसाई अल्पसंख्यक, स्टाफ वार्ड, एक्टिव सीएमआरआइ अल्युमिनाय, कंपनी वार्ड एवं जेनरल शामिल है. बची सीटों पर जेनरल कोटे से नामांकन होगा. जन्म प्रमाण के लिए नगर निगम, नोटिफाइड एरिया कमेटी, जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्यालय एवं ईसाई अल्पसंख्यक के लिए बापटिज्म का प्रमाणपत्र मान्य होगा. पंजीयन के वक्त ओरिजिनल प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा. जन्म प्रमाण के लिए कोर्ट एफिडेविट, होरोस्कोप, अस्पताल या क्लिनिक का प्रमाणपत्र अमान्य होगा.
एससी-एसटी कोटि को संबंधित प्रमाणपत्र की छायाप्रति भी देनी है. एलकेजी के लिए आपके बच्चे का जन्म एक अक्तूबर, 2010 से 30 सितंबर, 2011 के बीच तथा यूकेजी के लिए एक अक्तूबर, 2009 से 30 सितंबर, 2010 के बीच जन्म होना आवश्यक है.
कब होगी लॉटरी
15 जनवरी को जेनरल कोटे में रजिस्ट्रेशन में चयनित बच्चों की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड पर 12 बजे जारी होगा. 17 जनवरी को सुबह दस बजे लॉटरी होगी. 31 जनवरी को लॉटरी में चयनित जेनरल कोटे के बच्चों के साथ सूची जारी होगी.
नो वीआइपी
चयन पर सवाल करने वाले एवं वीआइपी की सहायता लेने वाले अभिभावकों का आवेदन रद्द हो जायेगा. एलकेजी की कक्षाएं 16 मार्च से सुबह आठ एवं एक अप्रैल से सुबह 6.55 से 11.20 तक होंगी. नामांकन के समय दोनों अभिभावकों के साथ बच्चे का फोटो देना होगा.
पंजीयन कब
नामांकन के लिए पंजीयन छह दिसंबर को सुबह आठ से बारह बजे तक होगा, जिसमें पूरा भरा हुआ नामांकन फॉर्म देना है. संबंधित बच्चे को भी साथ ले जाना है.