धनबाद: धनबाद रेल मंडल में चार रेलवे कॉलोनियों में शिक्षण संस्थान खुलेंगे. यहां रेलकर्मियों के बच्चे कंपीटीशन की तैयारी कर सकेंगे. 24 घंटे बिजली रहेगी. लाइब्रेरी होगी. पठन-पाठन का माहौल रहेगा.
चालक 20 फीसदी व गार्ड 47 फीसदी कम : धनबाद रेल मंडल में चालक 20 फीसदी व गार्ड 47 फीसदी कम हैं. रेलवे के अनुसार चालक का पद 2229 है, जबकि वर्तमान में 445 पद रिक्त है. वहीं गार्ड का पद 1435 है, जबकि 675 रिक्त है. चालक व गार्ड की बहाली हो रही है. 150 नये चालक की बहाली हुई है, जो ट्रेनिंग में गये हैं.
डेढ़ घंटे खड़ी रही दो ट्रेनें : धनबाद स्टेशन में दो ट्रेनें डेढ़ घंटे खड़ी रही. रेलवे के अनुसार विलंब से चल रही अजमेर-सियालदह व नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस खड़ी थी. अजमेर-सियालदह 15 : 20 बजे से 16 : 50 तक और पूर्वा 15 : 00 बजे से 16 : 30 तक खड़ी थी. कालूबथान में ट्रैफिक ब्लॉक का काम चल रहा है. इसको लेकर दोनों ट्रेनों को धनबाद में रोकना पड़ा.
दुमका-रांची तीन दिन एक घंटे विलंब से खुलेगी : दुमका-रांची इंटरसिटी सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार व शुक्रवार को एक घंटे विलंब से खुलेगी. दुमका से दिन में 02 : 20 की बजाय 03 : 20 में खुलेगी. सीतारामपुर से झाझा के बीच ट्रैफिक ब्लॉक का काम होगा. 28 से 14 जुलाई तक रेलवे लाइन में काम होगा. इस बीच ट्रेन विलंब से दुमका से धनबाद आयेगी. धनबाद में शाम को 07 : 15 बजे है. रांची से वापसी में समय पर आयेगी.