धनबाद: झारखंड में सरकार बनेगी या कांग्रेस चुनाव में जायेगी, यह निर्णय कांग्रेस आलाकमान करेगा. विधायकों व पार्टी नेताओं ने केंद्रीय नेताओं को अपने विचार से अवगत करा दिया है. वे सही समय पर ठोस निर्णय लेंगे. झारखंड के कांग्रेसी आलाकमान के किसी भी निर्णय के साथ हैं. उक्त बातें कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कही.
वह धनबाद स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मौके पर पूर्व विधायक उदय कुमार सिंह, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, एके झा, सुरेश चंद्र झा, अरुण सिंह, उपेंद्र सिंह, अभिजीत राज समेत अन्य नेता मौजूद थे.
कोलकाता से धनबाद पहुंचने पर धनबाद लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. उन्होंने झारखंड कांग्रेस कार्यालय में पिछले दिनों हिंसक झड़प को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कहा कि गीताश्री उरांव के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी जांच कर रही है. मामले में कौन दोषी है यह कमेटी ही अपनी रिपोर्ट में बतायेगी. जांच रिपोर्ट से दूध का दूध व पानी का पानी हो जायेगा.
धनबाद में अपने खिलाफ बयानबाजी पर राजेंद्र ने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है. कुछ लोग बोलते रहते हैं. मन्नान समर्थकों द्वारा अल्संख्यक विरोधी बताये जाने पर उन्होंने कहा कि धनबाद में अल्पसंख्यक समर्थक व विरोधी होने का सर्टिफिकेट नहीं बंटता है. जनता सब जानती है.