18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक अखाड़े का प्रयोगशाला बना झारखंड : सुदिव्य

चित्र परिचय : 44. बैठक को संबोधित करते सुदिव्य कुमार सोनूगिरिडीह. गिरिडीह विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड राजनीतिक अखाड़े का प्रयोगशाला बना हुआ है. अभी तक भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम का खुलासा नहीं किया है. श्री सोनू गुरुवार को श्रीराम भवन में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में […]

चित्र परिचय : 44. बैठक को संबोधित करते सुदिव्य कुमार सोनूगिरिडीह. गिरिडीह विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड राजनीतिक अखाड़े का प्रयोगशाला बना हुआ है. अभी तक भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम का खुलासा नहीं किया है. श्री सोनू गुरुवार को श्रीराम भवन में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मैंने कई आंदोलन किये. इस बार का विधान सभा चुनाव अलग है. उनके द्वारा जनहित में किये गये आंदोलन को आम जनता ने भी नजदीक से देखा है और इसका लाभ विस चुनाव में उन्हें अवश्य मिलेगा. झामुमो प्रत्याशी श्री सोनू ने कहा कि अर्ध रात्रि में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री ने शपथ ली थी और वहीं से भ्रष्टाचार की शुरुआत हुई. उन्होंने कहा कि प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य को लुटने का काम किया है और भाजपा के लोग बाहर से प्रत्याशी लाकर उतार रहे हैं. श्री सोनू ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है. उचित समय पर जनता ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए तैयार बैठी है. इस दौरान मुकुंद गुप्ता व सुमित चौरसिया के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग झामुमो में शामिल हुए. मौके पर संजय सिंह, याकूब अंसारी, ओमप्रकाश सिंह, सुधीर यादव, अनुभव सिंह, गौतम गुप्ता, रॉकी, आकाश सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें