धनबाद: सरायढेला थाना अंतर्गत कोला कुसमा निवासी सुनील मंडल ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी.
सुनील ने पुलिस को बताया कि वहीं के रहने वाले मिहिर मंडल, अजीत मंडल, अजय मंडल, लालधारी मंडल, किशुन मंडल, जगरनाथ मंडल, परिबोध मंडल, बबलू मंडल व सुनील मंडल ने उसके घर में घूस कर मारपीट की और सामानों को तोड़ा.
महिलाओं से भी छेड़खानी की. वहीं दूसरी तरफ मिहिर मंडल की पत्नी रूपा मंडल ने भी रतन मंडल, मथन मंडल, बैलू मंडल, मनबोध मंडल, सुबोध मंडल, सुनील मंडल, परेश मंडल, पूजा मंडल व हारू मंडल के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, घर में घुस कर मारपीट व रुपया छीनने का मामला दर्ज कराया है.