धनबाद : कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) आरपी यादव ने सोमवार को गिरिडीह-कोडरमा लाइन का जायजा लिया. उनके साथ अधिकारियों का भारी-भरकम अमला भी था. उनकी हरी झंडी मिलने के बाद ही इस रूट पर रेल यातायात शुरू हो पायेगा.
43 किमी लंबी इस रूट पर परिचालन शुरू होने से गिरिडीह सीधे कोडरमा से रेल सेवा के जरिये जुड़ जायेगा. सीनियर डीओएम वेद प्रकाश ने बताया : सीआरएस ने निरीक्षण के क्रम में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस किया. इनमें सुरक्षा सबसे अहम था.
सीआरएस ने कहा कि रेलवे लाइन के आस-पास रहने वाले लोगों को रेल परिचालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराना होगा. मसलन रेल लाइन के आस-पास से पशु नहीं गुजरें. रेल क्रासिंग पर विशेष सावधानी बरती जाये. रेल लाइन के किनारे गार्डवाल का निर्माण किया जाये. सीआरएस के साथ डीआरएम सुधीर कुमार, एडीआरएम राजेश मोहन व सारे ब्रांच ऑफिसर शामिल थे.