धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में एसएसए से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने पोशाक वितरण, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आदि मामलों पर कई जरूरी निर्देश दिये.
पोशाक वितरण के बाद जिन स्कूलों में राशि बची हुई है, वहां से राशि वापस होनी है, ऐसे स्कूलों से संबंधित बीइइओ 29 जून तक चेक प्राप्त करेंगे एवं जिला कार्यालय में जमा करेंगे. जिला कार्यालय अगले ही दिन उस राशि को आवश्यकता वाले स्कूलों में भेज देगा. राशि भेजने में प्रखंडों में प्राथमिकता भी तय की गयी है.
यह क्रम 1- तोपचांची, 2- टुंडी एक, 3- टुंडी दो, 4- बलियापुर, 5- गोविंदपुर, 6- बाघमारा, 7- निरसा, 8- झरिया, 9- धनबाद है. बैठक में डीइओ सह डीएसइ धर्म देव राय, डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय, सभी एपीओ आदि मौजूद थे.