धनबाद: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने कहा कि अधिकारी काम में लापरवाही न बरतें. केवल ट्रांसफर-सस्पेंशन ही नहीं होगा. उनका सीआर भी मैं ही लिखूंगा. वह बुधवार को यहां न्यू टाउन हॉल में विकास मेला सह प्रदर्शनी एवं विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा : झारखंड में संसाधन की कमी नहीं है.
धन से आबाद धनबाद है. लेकिन कुछ लोग धन पर कुंडली मार पर बैठ गये हैं और गरीबों को लाभ नहीं मिलता. गरीबों का पैसा उसके पास पहुंचे इस पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. पुरानी बीमारी है. ईलाज में देरी होगी. पहले बीमारी को रोकना है फिर इलाज करना है. शिक्षा, कृषि, गरीबों व महिलाओं के लिए कई योजनाएं तो फाइलों में रह जाती है. इसे फाइल से निकाल कर जमीन में उतारने की जरूरत है.
इस मौके पर सांसद पीएन सिंह, राज्य सभा सांसद संजीव कुमार, पूर्व मंत्री मथुरा महतो, विधायक मन्नान मल्लिक, विधायक कुंती सिंह, उतरी छोटानागपुर के आयुक्त नितिन कुलकर्णी, राज्यपाल के सचिव एनएन सिन्हा, उपायुक्त प्रशांत कुमार, एसपी अनूप टी मैथ्यू, जिप अध्यक्ष माया देवी आदि उपस्थित थे.
गड्ढा मिला तो कॅरियर गड्ढे में डाल दूंगा : राज्यपाल ने कहा कि हर जिले में रोड की स्थिति ठीक नहीं है. सड़कों में गड्ढे नहीं गड्ढे में सड़क दिखाई पड़ती है. सभी जिलों में सड़क मार्ग होते हुए जाऊंगा. जहां गड्ढा मिला, उस अधिकारी का कैरियर उस गड्ढे में चला जायेगा.