21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई मार्ग से आये और सड़क मार्ग से गये

धनबाद: राज्यपाल हवाई मार्ग से 10.10 मिनट पर धनबाद आये और अपराह्न 3.50 बजे सड़क मार्ग से रांची लौट गये. कुल पांच घंटे 40 मिनट वह यहां रुके. तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें सड़क मार्ग से आना था और हवाई मार्ग से जाना था. लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उन्हें सड़क मार्ग से […]

धनबाद: राज्यपाल हवाई मार्ग से 10.10 मिनट पर धनबाद आये और अपराह्न 3.50 बजे सड़क मार्ग से रांची लौट गये. कुल पांच घंटे 40 मिनट वह यहां रुके. तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें सड़क मार्ग से आना था और हवाई मार्ग से जाना था. लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उन्हें सड़क मार्ग से जाना पड़ा. हवाई मार्ग से आने के कारण समय से पहले पहुंच गये. पहले 11 बजे पूर्वाहन में आना था लेकिन वे दस बज कर, दस मिनट पर ही पहुंच गये.

सबसे पहले मन्नान पहुंचे : सर्किट हाउस में सबसे पहले विधायक मन्नान मल्लिक उनसे भेंट करने पहुंचे . उनके साथ ओपी लाल, सुरेश चंद्र झा, अनंत नाथ सिंह, अरुण कुमार सिंह, डा उर्मिला सिन्हा, सीता राणा, मदन महतो, राम नाथ सिंह, युगल किशोर शर्मा, सुबोध राय सहित अन्य लोग थे. उसके बाद मेयर इंदु देवी और डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने उन्हें गुलदस्ता दिया. पूरे सर्किट हाउस में कांग्रेस के लोग बड़ी संख्या में थे.

कड़ी थी सुरक्षा-व्यवस्था : सर्किट हाउस में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. वहां किसी फरियादी को भी सर्किट हाउस के अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा था. बाहर में पुलिस वाले उन्हें यह कह कर रोक देते थे कि एप्वाइंटमेंट है. जब लोग कहते नहीं, तो उन्हें मेन गेट के बाहर से ही लौटा दिया जाता था.

बदली थी सड़कों की सूरत : शहर की सड़क बुधवार को चकाचक मिली सड़क के दोनों किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया था.

धनबाद क्लब से आया खाना : राज्यपाल के लिए खाना की व्यवस्था सर्किट हाउस में जरूर की गयी थी लेकिन उनके लिए खाना धनबाद क्लब से आया था. खानसामा भी वहीं का था.

बुके की भरमार : राज्यपाल को बुके देने वाले का तांता लगा रहा. एक से बढ़ कर एक बुके था. डीडीसी ने राज्यपाल की गाड़ी पर बुके रखवाना चाहा तो उनके साथ आये लोगों ने इससे इनकार कर दिया. टाउन हॉल से लेकर सर्किट हाउस तक काफी सजावट की गयी थी. सर्किट हाउस के बैठकखाने में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एवं राज्यपाल की बड़ी सी तसवीर लगायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें