17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी में दूर करुंगा बेरोजगारी : दास

बेरमो फोटो जेपीजी 8-8 संबोधित करते नावाडीह. डुमरी विस से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले भेंडरा मुखिया बाबूलाल रविदास ने शनिवार को प्रखंड के कंचनपुर, धावाटांड, परसबनी, चंद्रपुरा के तेलो, चड़री, खलचो, मिर्चाटांड, कोदगाहीर, नुरसहिया आदि गांवों का सघन दौरा किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जनप्रनिधियों ने डुमरी की जनता को ठगने […]

बेरमो फोटो जेपीजी 8-8 संबोधित करते नावाडीह. डुमरी विस से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले भेंडरा मुखिया बाबूलाल रविदास ने शनिवार को प्रखंड के कंचनपुर, धावाटांड, परसबनी, चंद्रपुरा के तेलो, चड़री, खलचो, मिर्चाटांड, कोदगाहीर, नुरसहिया आदि गांवों का सघन दौरा किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जनप्रनिधियों ने डुमरी की जनता को ठगने का काम किया है. पलायन यहां की सबसे बड़ी समस्या है. रोजगार सृजन की दिशा में कोई काम नहीं हुआ. विकास के नाम ठेका-पट्टा हुआ. मैं नि:स्वार्थ भाव से जनता की सेवा करना चाहता हूं. जनता का आशीर्वाद मिला तो सबसे पहले बेरोजगारी दूर करूंगा. मौके पर चरकू मांझी, फूलचंद किस्कू, ललित दास, सलार खान, सीताराम मांझी, भरत दास, नंद किशोर पंडित, सुनील मरांडी, मोहन सिंह, अनिल मरांडी, गोविंद मरांडी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें