– कोलकाता में सेफी काउंसिल की बैठक संपन्नवरीय संवाददाता, बोकारोबीसएल सहित पूरे सेल के अधिकारी पीआरपी, वेतन विसंगति, पेंशन, इ-1 व इ-2 स्केल इन्हासमेंट सहित अन्य डिमांड को लेकर 17 नवंबर से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. आंदोलन पूरे सेल स्तर पर एक साथ होगा. शुरुआत 17 नवंबर को काला-बिल्ला व हस्ताक्षर अभियान से होगी. एक दिसंबर से अधिकारी सीयूजी सरेंडर करेंगे. 10 दिसंबर से वर्क टू रूल पर जायेंगे. यह निर्णय शुक्रवार को कोलकाता में हुई सेफी की बैठक में लिया गया. पीआरपी, वेतन विसंगति सहित अधिकारियों की लंबित मांग पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर 13 नवंबर को सेल बोर्ड की बैठक में अधिकारी हित में कोई निर्णय होता है या फिर अधिकारियों की डिमांड पर सकारात्मक पहल होती है, तो आंदोलन पर पुनर्विचार किया जायेगा. सेल निदेशक मंडल की बैठक 13 नवंबर को नयी दिल्ली में होगी. बैठक में ई-1 व ई-2 स्केल इन्हाहमेंट सहित अन्य डिमांड पर विशेष रूप से चर्चा होगी.07 बोक 16 – एके सिंहसेफी की बैठक में अधिकारियों की वेतन विसंगति, ई-1 व ई-2 स्केल इन्हाहमेंट, सभी अधिकारियों को पीआरपी और राशि भुगतान में कम का अंतर, लीव यूनिफार्म, वर्क्स डिविजन में काम करने वाले अधिकारी को अलग से अलाउंस व पेंशन स्कीम शुरू करने पर विशेष रूप से चर्चा हुई है. पूरे सेल के अधिकारी आक्रोशित हैं. सेल की सभी इकाईयों में आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. बैठक में सेफी ने 17 नवंबर से चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है. आंदोलन पूरे सेल में एक साथ चलेगा. अधिकारी एकजुटता बनाये रखें. – एके सिंह, सेफी महासचिव सह बोसा अध्यक्ष
BREAKING NEWS
17 से आंदोलन करेंगे सेल अधिकारी
– कोलकाता में सेफी काउंसिल की बैठक संपन्नवरीय संवाददाता, बोकारोबीसएल सहित पूरे सेल के अधिकारी पीआरपी, वेतन विसंगति, पेंशन, इ-1 व इ-2 स्केल इन्हासमेंट सहित अन्य डिमांड को लेकर 17 नवंबर से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. आंदोलन पूरे सेल स्तर पर एक साथ होगा. शुरुआत 17 नवंबर को काला-बिल्ला व हस्ताक्षर अभियान से होगी. एक दिसंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement