18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघमारा दिखेगा ‘जिंदगी : एक संघर्ष’ में

फिल्म की शूटिंग कोयलांचल मेंबडे़ परदे पर दिखेंगी बाघमारा की कोलियरियांबाघमारा के इंदल सिंह, गोपाल कॉमेडियन की भूमिका मेंबाघमारा. अपने धरती पुत्रों के साथ बाघमारा की महक बॉलीवुड में फैलने वाली है. मंुबई के पेशेवर सिने अभिनेताओं के साथ बाघमारा के इंदल सिंह, गोपाल चंद्र गोप मुख्य कॉमेडी की भूमिका में नजर आयेंगे़ फिल्म है […]

फिल्म की शूटिंग कोयलांचल मेंबडे़ परदे पर दिखेंगी बाघमारा की कोलियरियांबाघमारा के इंदल सिंह, गोपाल कॉमेडियन की भूमिका मेंबाघमारा. अपने धरती पुत्रों के साथ बाघमारा की महक बॉलीवुड में फैलने वाली है. मंुबई के पेशेवर सिने अभिनेताओं के साथ बाघमारा के इंदल सिंह, गोपाल चंद्र गोप मुख्य कॉमेडी की भूमिका में नजर आयेंगे़ फिल्म है ‘शिवम पार्वती आर्ट्स क्रिएशन’ के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘जिंदगी एक संघर्ष’. कोयलांचल की बरोरा एवं ब्लॉक टू की कोलियरियों के अलावा पर्यटक स्थल भी इस फिल्म में देखने को मिलेंगे. फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा इन्हीं स्थानों पर होगी़ अच्छे प्लेटफॉर्म की जरूरत : अजय बी शाह निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी़ फिल्म एक लेखक की जीवनी पर आधारित है़ इसमें कॉमेडी, मेलोडी, आइटम सांग सहित कुल सात गाने है़ं कुछ गानों पर स्थानीय लोकगीत की छाप है़ संगीत चर्चित संगीतकार पीयूष आर्या ने का है़ निर्देशक श्री शाह का कहना है कि कोयलांचल में अनेक कलाकार हैं जिनमें अभिनय कूट-कूट कर भरा है़ उन्हें सिर्फ अच्छे प्लेटफॉर्म की जरूरत है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें