23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कविताओं से किया व्यवस्था पर प्रहार

सिंदरी में कवि गोष्ठीसिंदरी. एसएमपी अतिथि गृह में रविवार को भोजपुरी शोध विकास परिषद द्वारा कवि गोष्ठी करायी गयी. गोष्ठी में सिंदरी के कवियों ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया. कवि जितेंद्र पाठक अनाम ने जब त्यागात्मक कविता ‘तू मक्कर बन .. तब तरतल ध्वनि बजने लगे’ सुना कर खूब तालियां बटोरीं. सखीचंद्र सिंह, व्यास […]

सिंदरी में कवि गोष्ठीसिंदरी. एसएमपी अतिथि गृह में रविवार को भोजपुरी शोध विकास परिषद द्वारा कवि गोष्ठी करायी गयी. गोष्ठी में सिंदरी के कवियों ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया. कवि जितेंद्र पाठक अनाम ने जब त्यागात्मक कविता ‘तू मक्कर बन .. तब तरतल ध्वनि बजने लगे’ सुना कर खूब तालियां बटोरीं. सखीचंद्र सिंह, व्यास वसंत बहार ने अपनी कविताओं से आधुनिक शिक्षकों पर जम कर कटाक्ष किया. अखिलेश कुमार सिंह ने छठी ‘मइयां कर द बेड़ा पार, सिंदरी का कर उद्धार’ पर गीत गाये. मौके पर हरिश्चंद्र दुबे, सुरेश प्रसाद, सुरेश महतो, राजेश कुमार सिंह, नेपाल महतो, रामदास राय, दिलीप मिश्रा, पारस यादव, राहुल राय ने भी अपने-अपने विचार रख कर भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की. इसके लिये हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता विदेशी सिंह व संचालन कृष्णनेंदु यादव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें