संवाददाता. धनबादसरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (31 अक्तूबर) को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है. इसके तहत सभी बोर्ड के स्कूलों के सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां होगी. इसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना बच्चों व लोगों में पैदा करना है. इस अवसर पर सभी स्कूलों के बच्चे राष्ट्रीय एकता की शपथ लेंगे एवं इसके बाद रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए बोर्ड ने 250 सेंटर देश भर में बनाये हैं एवं उनके को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किये हैं. धनबाद जिले के लिए डीएवी कोयला नगर के प्राचार्य सह निदेशक डॉ कैलाश चंद्र श्रीवास्तव को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है एवं वेबसाइट पर उनका टेलीफोन व मोबाइल नंबर एवं इ-मेल आइडी संपर्क करने के लिए दिया गया है. वेबसाइट पर इससे संबंधित पोस्टर भी उपलब्ध कराये गये हैं. 100 चुनिंदा सेंटरों पर ऑनलाइन क्विज का भी आयोजन किया जायेगा.जो शपथ लेना है : मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता/लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा/करूंगी. मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा/रही हूं, जिसे स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सके. मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता/करती हूं.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्कूली बच्चे लेंगे शपथ
संवाददाता. धनबादसरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (31 अक्तूबर) को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है. इसके तहत सभी बोर्ड के स्कूलों के सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां होगी. इसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना बच्चों व लोगों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement