वरीय संवाददाता धनबाद. आइएसएम के फाइनल इयर के छात्रों के लिए खुशखबरी है. 27 अक्तूबर को कैंपस प्लेसमेंट के लिए इंडियन नेवी की टीम संस्थान पहुंच रही है. इससे संबंधित नोटिस संस्थान में चस्पां किया गया है. संस्थान के टीएंडपी सेल (इडीसी) में सुबह नौ बजे से यह कैंपस होगा. इसमें शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को अपने साथ संस्थान का आइ कार्ड, तमाम योग्यता प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा अपडेट रेज्यूमे लाना होगा. एनालाइटिक कोसेंड का रिजल्ट आज सोमवार को एनालाइटिक कोसेंड का कैंपस हुआ. इसमें बी टेक तथा एम टेक के स्टूडेंट्स भाग लिये. चयन प्रक्रिया मंगलवार तक होगी तथा शाम में रिजल्ट होगा. यह जानकारी संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी डॉ एआर दीक्षित ने दी. उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर को संस्थान में रिलायंस पावर का भी कैंपस होगा. फेडरल बैंक में पीके राय के तीन चयनित धनबाद. पीके राय कॉलेज में पिछले दिनों हुए फेडरल बैंक के कैंपस में तीन छात्रों का चयन हुआ है. कॉलेज के प्रवक्ता डॉ एसकेएल दास ने बताया कि दीपक महतो, देवेंद्र महतो व सरफराज के चयन के बारे में रविवार की शाम में प्रबंधन को जानकारी मिली. उनका फाइनल इंटरव्यू सोमवार को रांची में हुआ. इन छात्रों को 30 हजार के पैकेज पर बैंक ने हायर किया है.
BREAKING NEWS
आइएसएम में 27 को इंडियन नेवी का कैंपस
वरीय संवाददाता धनबाद. आइएसएम के फाइनल इयर के छात्रों के लिए खुशखबरी है. 27 अक्तूबर को कैंपस प्लेसमेंट के लिए इंडियन नेवी की टीम संस्थान पहुंच रही है. इससे संबंधित नोटिस संस्थान में चस्पां किया गया है. संस्थान के टीएंडपी सेल (इडीसी) में सुबह नौ बजे से यह कैंपस होगा. इसमें शामिल होने वाले स्टूडेंट्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement