21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन बाद स्कूलों में छुट्टियां

संवाददाता, धनबादस्कूलों में दीपावली एवं छठ पूजा के लिए एक बार फिर लंबी छुट्टी होगी, जो 22 या 23 अक्तूबर से शुरू हो रही है. छुट्टी में भी कुछ स्कूलों में दसवीं एवं बारहवीं की स्पेशल कक्षाएं संचालित की जायेगी. डी-नोबिली, सीएमआरआइ में छठ पूजा के लिए केवल एक दिन 29 अक्तूबर को छुट्टी रहेगी. […]

संवाददाता, धनबादस्कूलों में दीपावली एवं छठ पूजा के लिए एक बार फिर लंबी छुट्टी होगी, जो 22 या 23 अक्तूबर से शुरू हो रही है. छुट्टी में भी कुछ स्कूलों में दसवीं एवं बारहवीं की स्पेशल कक्षाएं संचालित की जायेगी. डी-नोबिली, सीएमआरआइ में छठ पूजा के लिए केवल एक दिन 29 अक्तूबर को छुट्टी रहेगी. हालांकि स्कूल प्रबंधन छुट्टियों में फेरबदल कर सकते हैं. वहीं विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कॉलेजों में नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन 30 अक्तूबर के बाद से होगा. फिलहाल छुट्टी रहेगी, केवल ऑफिसियल कार्यों के लिए ही कॉलेज खुलेंगे.स्कूलों की छुट्टियां (संभावित)स्कूलछुट्टी (कब से कब )सरकारी प्रारंभिक स्कूल23 से 30 अक्तूबरडीएवी कोयलानगर23 से 30 अक्तूबरदिल्ली पब्लिक स्कूल23 से 29 अक्तूबरराजकमल सरस्वती विद्या मंदिर23 अक्तूबर से 2 नवंबरधनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक शाखा)22 से 29 अक्तूबरसेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल22 से 30 अक्तूबरडी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ23-24 व 29 अक्तूबरआइएसएल (आइएसएम परिसर)22 से 30 अक्तूबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें