18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर में इ राशन कार्ड को आधार संख्या से जोड़ें

धनबाद: डीसी प्रशांत कुमार ने इ पीडीएस के लिए नोडल प्रखंड गोविंदपुर में ई राशन कार्ड को आधार संख्या से जोड़ने का निर्देश दिया है. डीसी शुक्रवार को यहां यूआइडी पीडीएस टास्क फोर्स की बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ग्राम आधार की पंजी की छपाई अगले माह तक किया जाना है. आधार पंजी […]

धनबाद: डीसी प्रशांत कुमार ने इ पीडीएस के लिए नोडल प्रखंड गोविंदपुर में ई राशन कार्ड को आधार संख्या से जोड़ने का निर्देश दिया है. डीसी शुक्रवार को यहां यूआइडी पीडीएस टास्क फोर्स की बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ग्राम आधार की पंजी की छपाई अगले माह तक किया जाना है. आधार पंजी में परिवार के सदस्यों की डाटा इंट्री की जानी है.

डीसी ने कहा कि वितरण के लिए लंबित आधार कार्ड प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए वरीय डाक अधीक्षक से अनुरोध किया गया है. इस बारे में सभी प्रखंडों को निर्देशित किया जा रहा है कि वे पिन कोड के अनुसार अपने क्षेत्रन्तर्गत पंचायतों की मैपिंग करें. उन्होंने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि को निर्देश दिया किया कि पांच दिनों के अंदर 2988 बीपीएल आवेदनों की इंट्री कर लें. गोविंदपुर प्रखंड के सभी 113 राजस्व गांवों के लिए 627918 आधार कार्ड बने हैं. जिनकी डाटा इंट्री भी हो चुकी है.

इस योजना के तहत मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा इत्यादि के लाभुकों को सीधे बेनीफिट ट्रांसफर के लिए आधार कार्ड का डाटाबेस बनाया जा रहा है. डीसी ने इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता (आपूर्ति) अशोक कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संदीप बक्शी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नाडीससहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें