21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र का विकास करना पहली प्राथमिकता : निजाम

विधायक ने किया पीसीसी पथ का उद्घाटन चित्र परिचय: 20- पीसीसी पथ का उद्घाटन करते विधायक गावां. धनवार विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने शनिवार को प्रखंड स्थित बादीडीह में पीसीसी पथ का उद्घाटन किया. आरइओ रोड से मसजिद तक नवनिर्मित पीसीसी पथ का निर्माण विधायक मद से हुआ है. उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते […]

विधायक ने किया पीसीसी पथ का उद्घाटन चित्र परिचय: 20- पीसीसी पथ का उद्घाटन करते विधायक गावां. धनवार विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने शनिवार को प्रखंड स्थित बादीडीह में पीसीसी पथ का उद्घाटन किया. आरइओ रोड से मसजिद तक नवनिर्मित पीसीसी पथ का निर्माण विधायक मद से हुआ है. उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता रही है. विधायक बनने के बाद से लगातार मैंने इस क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य किया है. वर्तमान समय में भी झारखंडधाम, कोयरीडीह से रेंबा मोड़ तक लगभग 47 करोड़ की लागत से पथ की स्वीकृति मिल चुकी है. बल्हरा-पटना पीडब्ल्यूडी रोड से सांख पीडब्ल्यूडी रोड भाया डढ़ो, पालमा, भीमतरी तक पथ का निर्माण एवं सांख पीडब्ल्यूडी पथ से बगदेडीह भाया राजपुरा, कोसमाय, धरवे, नावाडीह पथ का निर्माण की भी स्वीकृति मैंने काफी प्रयास के बाद करवायी है. पटना से पिहरा तक भी पथ के निर्माण का फाइल विभाग को भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति भी शीघ्र मिलेगी. उन्होंने पसनौर, मंझने, बिरने, शाहपुर, गावां, पटना समेत कई गांवों का दौरा भी किया. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मो जहीर आलम को निर्देश देते हुए कहा कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि में क्षेत्र से काफी शिकायतें मिल रही है. इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. झाविस नेत्री कंचन कुमारी ने कहा कि वर्तमान विधायक ने क्षेत्र में जो काम किया है, वह एक मिसाल है. मौके पर अजय सिंह, मंसूर आलम, मो सिराज, प्रदीप सिंह, अनरूपा देवी, मो मकसूद, निरंजन सिंह, मो जाकीर, मो सफीक, मो एजाज, जैनब खातून, रामलखन पांडेय, मो आलीमउद्दीन, जमीला खातून, रजिया खातून समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें