23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरस्कार के बदले मिल रहा तिरस्कार : दास

17 बोक 48- प्रदर्शन में शामिल यूनियन के लोग व बैंक कर्मी- यूएफबीयू का विरोध प्रदर्शन- 12 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल व चार दिसंबर को क्षेत्रीय हड़ताल करेंगेप्रतिनिधि, बोकारोजन-धन योजना के तहत सभी बैंकों ने मिलकर एक दिन में 5.5 करोड़ खाता खोल दिया, इस उपलब्धि के लिए सरकार को बैंक कर्मी को सम्मानित करना […]

17 बोक 48- प्रदर्शन में शामिल यूनियन के लोग व बैंक कर्मी- यूएफबीयू का विरोध प्रदर्शन- 12 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल व चार दिसंबर को क्षेत्रीय हड़ताल करेंगेप्रतिनिधि, बोकारोजन-धन योजना के तहत सभी बैंकों ने मिलकर एक दिन में 5.5 करोड़ खाता खोल दिया, इस उपलब्धि के लिए सरकार को बैंक कर्मी को सम्मानित करना चाहिए था, लेकिन सरकार नवंबर 2012 से 19 बार की वार्ता के बाद भी बैंक कर्मी क ा वेतन बढ़ाने को तैयार नहीं है. यह बातें यूएफबीयू के बोकारो संयोजक एसएन दास ने कही. वह शुक्रवार को सेक्टर-4 सिटी सेंटर में यूएफबीयू के विरोध प्रदर्शन में मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे थे. श्री दास ने कहा : देश की जीडीपी में बैकिंग क्षेत्र की ओर से बचत का योगदान 71 प्रतिशत है, बावजूद इसके बैंक कर्मी के वेतन में महज 11 फीसदी की बढ़ोतरी की बात हो रही है. जबकि हाल के दिन में अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के वेतनमान में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. विरोध को जारी रखते हुए 12 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल व चार दिसंबर को क्षेत्रीय हड़ताल करने का निर्णय लिया गया. इससे पहले सभी यूनियन के लोगों ने सेक्टर-4 सिटी सेंटर सिंडीकेट बैंक के सामने से एक रैली निकाली. मौक े पर कृष्ण मुरारी, बीसी मल्लिक, विनोद कुमार, नवल किशोर, राजेश कुमार, बीके ठाकुर, बीबी सिंह, राजेश ओझा, डीके सिन्हा, विनोद कुमार, संजीव रंजन शर्मा, रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें