18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला अधिकार उत्सव को ले डीसी ने की बैठक

गिरिडीह. 20 अक्तूबर को रांची के खेल गांव में आयोजित महिला अधिकार उत्सव की तैयारी को ले शुक्रवार को डीसी दीप्रवा लकड़ा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. समाहरणालय में घंटों चली इस बैठक में डीसी ने सभी बीडीओ को टास्क दिया. उन्होंने कहा कि हर प्रखंड से 20 अक्तूबर के पूर्वाह्न पांच बजे वाहन […]

गिरिडीह. 20 अक्तूबर को रांची के खेल गांव में आयोजित महिला अधिकार उत्सव की तैयारी को ले शुक्रवार को डीसी दीप्रवा लकड़ा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. समाहरणालय में घंटों चली इस बैठक में डीसी ने सभी बीडीओ को टास्क दिया. उन्होंने कहा कि हर प्रखंड से 20 अक्तूबर के पूर्वाह्न पांच बजे वाहन खुलेंगे. वाहनों पर सवार होकर महिलाएं रांची जायेगी. 19 अक्तूबर को ही महिलाएं प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित रहेगी. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में महिलाओं के रहने की व्यवस्था की गयी है. डीसी ने बताया कि महिला अधिकार उत्सव में सेविका व सहायिका, सहिया, एसएचजी की महिलाएं व पंचायत प्रतिनिधि भाग लेगी. हर वाहन में महिलाओं के साथ दो महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है. डीआरडीए के निदेशक एएन प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी पारितोष ठाकुर व डीआरडीए के लेखा पदाधिकारी दिनेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है. डीसी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय से महिलाओं को अधिकार उत्सव में भाग लेने के लिए रांची के लिए रवानगी करें. डीसी ने बताया कि पूरे जिले से 2800 महिलाएं उत्सव में भाग लेगी. बैठक में डीडीसी दिनेश प्रसाद, अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, एसडीओ जुल्फीकार अली, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरू प्रसाद कुशवाहा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डीके गौतम समेत बीडीओ, सीडीपीओ, एमओ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें