वीडियो कांफ्रेंसिंग में शिक्षा सचिव ने दिया निर्देश कहा कि निरीक्षण के दौरान एक कक्षा जरूर लें अधिकारीस्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय अनवरत चलायेंसंवाददाता. धनबादजिले के हर निरीक्षी पदाधिकारी कम-से- कम एक सरकारी स्कूल को गोद लेंगे और उसे आदर्श विद्यालय का रूप देंगे. इसके लिए हर पदाधिकारी संबंधित स्कूलों में महीने में पांच बार निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण को नहीं जा पायेंगे तो उस दिन फोन पर स्थिति की जानकारी लेंगे. यह निर्देश गुरुवार को समाहरणालय में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने अधिकारियों को दिया. यह भी कहा कि स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान एक दिन का नहीं, अनवरत चलने वाला अभियान है. उन्होंने अभियान में अबतक हुई प्रगति की भी जानकारी ली. शौचालय विहीन स्कूलों में शौचालय निर्माण का निर्देश दिया. जहां शौचालय हैं, पर संचालित हैं उसे ठीक करने को भी कहा. इसके लिए सीएसआर की मदद ली जा सकती है. इसके लिए डीएसइ संबंधित स्कूलों को चिह्नित करेंगे. डीएसइ बांके बिहारी, डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय, सभी बीइइओ, सभी बीपीओ, बीआरपी आदि मौजूद थे.अधिकारी लें कक्षा : निरीक्षण को ले शिक्षा सचिव ने शनिवार का दिन सुझाया कि इस दिन भी संभव है. यह भी कहा कि निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एक कक्षा (क्लास) जरूर लें, बच्चों को पढ़ायें. कुछ जिलों में शहरी क्षेत्र में छात्र अनुपात में अधिक शिक्षक होने की बात भी कही गयी, जिसे ठीक कर अधिक छात्र अनुपात के स्कूल में दिया जाये. हाई स्कूलों में जब तक पदस्थापन नहीं हो जाता, तब तक शिक्षकों का प्रतिनियोजन संभव है.
BREAKING NEWS
हर अधिकारी लेंगे एक सरकारी स्कूल को गोद
वीडियो कांफ्रेंसिंग में शिक्षा सचिव ने दिया निर्देश कहा कि निरीक्षण के दौरान एक कक्षा जरूर लें अधिकारीस्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय अनवरत चलायेंसंवाददाता. धनबादजिले के हर निरीक्षी पदाधिकारी कम-से- कम एक सरकारी स्कूल को गोद लेंगे और उसे आदर्श विद्यालय का रूप देंगे. इसके लिए हर पदाधिकारी संबंधित स्कूलों में महीने में पांच बार निरीक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement