Advertisement
दिवाली में मिलावटी मिठाई से बच के
सुधीर सिन्हा धनबाद : दिवाली में मिठाई की खूब डिमांड रहती है. जिले में लगभग दस करोड़ की मिठाई के कारोबार का अनुमान है. डिमांड अधिक होने से मिलावट का धंधा भी खूब चलता है. सिंथेटिक खोवा, प्रतिबंधित रंग व एसेंस का खूब उपयोग होता है. कानपुर, बनारस, राजस्थान व दिल्ली से लॉट में सिंथेटिक […]
सुधीर सिन्हा
धनबाद : दिवाली में मिठाई की खूब डिमांड रहती है. जिले में लगभग दस करोड़ की मिठाई के कारोबार का अनुमान है. डिमांड अधिक होने से मिलावट का धंधा भी खूब चलता है. सिंथेटिक खोवा, प्रतिबंधित रंग व एसेंस का खूब उपयोग होता है. कानपुर, बनारस, राजस्थान व दिल्ली से लॉट में सिंथेटिक खोवा मंगाये जाने की सूचना है.
स्थानीय स्तर पर भी दूध व यूरिया को मिलाकर खोवा तैयार किये जा रहे हैं. बसुरिया, मधुपुर, जामताड़ा से छेना की खेप आनी शुरू हो गयी है . कारोबारियों की मानें तो मिठाई की कीमत में बीस से तीस प्रतिशत की उछाल है. मिठाई में आम तौर पर नकली मावा, मैदा व आटे की मिलावट की जाती है. यह हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement