Advertisement
श्रमिक चौक की दोनों ओर नहीं लगेंगे वाहन
धनबाद: श्रमिक चौक के समीप सड़क के किनारे डेलिनेटर लगाया जायेगा. डेलिनेटर के अंदर ही ऑटो व रिक्शा खड़ी रहेगी. वैसे पूर्व साइड में पहले से ही डेलिनेटर लगा हुआ है. अब पश्चिम साइड में डेलिनेटर लगेगा. डीटीओ रविराज शर्मा, ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की व नगर निगम के अधिकारियों ने इसको लेकर शुक्रवार को […]
धनबाद: श्रमिक चौक के समीप सड़क के किनारे डेलिनेटर लगाया जायेगा. डेलिनेटर के अंदर ही ऑटो व रिक्शा खड़ी रहेगी. वैसे पूर्व साइड में पहले से ही डेलिनेटर लगा हुआ है. अब पश्चिम साइड में डेलिनेटर लगेगा. डीटीओ रविराज शर्मा, ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की व नगर निगम के अधिकारियों ने इसको लेकर शुक्रवार को निरीक्षण किया और जगह की मार्किग की. इससे यहां मुख्य सड़क पर दोनों ओर पार्किग नहीं होगी.
मंसूर की बोर्ड में पेशी
धनबाद. धनबाद जेल में बंद मंसूर नऊवा को शुक्रवार को एडवाइजरी बोर्ड (रांची) में पेशी हुई. धनबाद कारा से कड़ी सुरक्षा के साथ रांची ले जाया गया. एडवाइजरी बोर्ड में डीसी व एसपी ने भी अपना पक्ष रखा.
कार से मोबाइल उड़ाया
बरटांड़ में खड़ी कार का ताला तोड़ कर शुक्रवार की रात 2100 रुपये व मोबाइल चुरा लिया गया. मेमको मोड़ निवासी श्रीत तुलस्यान अपनी कार से किसी काम से बरटाड़ आये थे. कार में रुपये व मोबाइल थे. लौटे तो लॉक टूटा हुआ पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement