धनबाद: नये गैस कनेक्शन व नाम ट्रांसफर में अब शपथ पत्र नहीं लगेगा. आइओसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एके पोद्दार ने बताया कि कंपनी का नया फॉरमेट आया है.
उपभोक्ताओं को अब फॉरमेट पर सिर्फ हस्ताक्षर करना है. इसके अलावा आवासीय प्रमाण पत्र, आइडी प्रूफ, फोटो व अन्य कागजात, जो पहले लगते थे, उसे देना होगा.
श्री पोद्दार ने बताया कि फिलवक्त नये कनेक्शन पर रोक है. नये कनेक्शन को लेकर कंपनी का अब तक कोई निर्देश नहीं आया है. संभवत: दीपावली के पूर्व नये कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. साल में 12 की जगह नौ सब्सिडी सिलिंडर पर भी अब तक कंपनी की कोई गाइड लाइन नहीं आयी है. जब तक कंपनी की कोई गाइड लाइन नहीं आती है, पुरानी व्यवस्था चालू रहेगी.