तिसरा/घनुडीह: झरिया मोहरीबांध निवासी राधे भुइंया की पुत्री आरती देवी ने एसपी से मिल कर मंगलवार को घनुडीह निवासी राजू भुइंया व संजय भुइंया पर अपनी मां पार्वती भुइनी (55 वर्षीय) को अगवा कर घायल करने का आरोप लगाया है.
आरती ने कहा है कि 30 अप्रैल की रात गोलकडीह डंप के समीप से दोनों आरोपियों ने मां को अगवा कर लिया. एक मई को मां पार्वती देवी उसी जगह पर बेहोशी की हालत में मिली. उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान तीन मई को उनकी मौत हो गयी.
जब घटना की शिकायत घनुडीह ओपी पहुंची तो पुलिस ने मामला तिसरा थाना क्षेत्र बता कर टाल दिया. जब तिसरा थाना पहुंची तो तिसरा पुलिस ने यह कह कर मामला दर्ज करने से इनकार किया कि घटना घनुडीह थाना क्षेत्र का है. एसपी ने न्याय का भरोसा दिलाया है. एसपी के आदेश पर बुधवार को जोड़ापोखर इंस्पेक्टर सुरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने आरोपियों की तलाश में घनुडीह में छापामारी की. लेकिन आरोपी फरार थे.
इस संबंध में तिसरा थानेदार मधुसूदन डे ने कहा कि थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. पार्वती का शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म साबित नहीं हुआ. वहीं उसकी पुत्री आरती देवी ने दावा किया है कि उसकी मां के साथ आरोपियों ने दुष्कर्म किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.