21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी निर्बाध बिजली दे,नहीं तो कुछ भी हो सकता है : मंत्री

राज्य के पशुपालन, मत्स्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री मो. मन्नान मल्लिक ने कहा है कि डीवीसी धनबाद को निर्बाध बिजली दे. चाहे इसके लिए कहीं की भी बिजली में कटौती क्यों न करनी पड़े. गुरुवार को यहां न्यू टाउन हॉल में जिला शांति समिति की बैठक में मंत्री ने कहा कि धनबाद को भी मैथन […]

राज्य के पशुपालन, मत्स्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री मो. मन्नान मल्लिक ने कहा है कि डीवीसी धनबाद को निर्बाध बिजली दे. चाहे इसके लिए कहीं की भी बिजली में कटौती क्यों न करनी पड़े.

गुरुवार को यहां न्यू टाउन हॉल में जिला शांति समिति की बैठक में मंत्री ने कहा कि धनबाद को भी मैथन की तरह बिजली मिलनी चाहिए. धनबाद भी डीवीसी का एक हिस्सा है. राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन हमेशा डीवीसी को सहयोग करता रहा है. इन सब बातों पर डीवीसी प्रबंधन ध्यान दे. क्योंकि बिजली संकट के कारण लोग त्रहि-त्रहि कर रहे हैं. लोगों में गुस्सा है. स्थिति नहीं सुधरी तो यहां कुछ भी हो सकता है. उन्होंने दुर्गा पूजा को देखते हुए साफ-सफाई एवं सड़कों की स्थिति में भी सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने को भी कहा.
वेतन देने, कोयला खरीदने को भी पैसे नहीं : सिंह : डीवीसी मैथन के प्रोजेक्ट हेड-सह-चीफ इंजीनियर जीपी सिंह ने कहा कि बिजली संकट पर डीवीसी को बदनाम किया जा रहा है. डीवीसी की आर्थिक स्थिति अत्यंत गंभीर है. आज निगम के पास अपने कर्मियों को वेतन देने तथा कोयला खरीदने का भी पैसा नहीं है. बीसीसीएल कोयला के लिए कैश एंड कैरी नीति अपना रही है. कोल इंडिया से उधार में कोयला नहीं मिल रहा है. ऐसे में डीवीसी कैसे निर्बाध बिजली दे सकता है. झारखंड ऊर्जा निगम की ओर से मासिक डेढ़ से दो सौ करोड़ रुपये के बिजली बिल का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है.
कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान चार दिनों तक सप्तमी से विजय दशमी तक निर्बाध बिजली देने की कोशिश होगी. यहां के लोगों की भावना से प्रबंधन को अवगत करायेंगे.साफ पानी दे माडा : डीसी : डीसी प्रशांत कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पानी, बिजली की निर्बाध आपूर्ति होगी. इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है. माडा को ब्लीचिंग पाउडर खरीदने तथा पानी को साफ कर जलापूर्ति करने के लिए कहा गया है. कहा कि सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए प्रयास किया जा रहा है. एनएच की शहर से गुजरने वाली सड़क के गड्ढों को युद्ध स्तर पर भरने का काम शुरू हो गया है.
पूजा का मेला शुरू होने तक सड़कें ठीक हो जायेगी.
सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था : एसपी : एसपी हेमंत टोप्पो ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान यहां सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. जिले के सभी 425 पूजा पंडाल एवं दुर्गा मंडप में पुलिस बल रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा कतरास, निरसा, झरिया में क्यूक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) तैनात रहेगी. किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम में दें. एडीएम (विधि-व्यवस्था) बीपीएल दास ने कहा कि पूजा को ले कर जिले में 234 दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. बैठक में धन्यवाद ज्ञापन एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें