केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा है कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राजनीतिक सफाया जरूरी है. पिता-पुत्र के कारण ही आज झारखंड बदहाल है. शुक्रवार को यहां धनबाद स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य की बदहाली के लिए दोनों पिता-पुत्र ही जिम्मेदार हैं. इन्हीं के कारण आज झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता है. कभी खुद मुख्यमंत्री बन कर तो कभी मधु कोड़ा जैसे नेता को मुख्यमंत्री बना कर दोनों ने झारखंड को बरबाद कर दिया. लूट-खसोट ही दोनों की नियति है. कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना है. स्थिर सरकार के लिए पूर्ण बहुमत जरूरी है. भाजपा इसी मुद्दे को ले कर राज्य की जनता के बीच जा रही है.
Advertisement
झामुमो का सफाया जरूरी : मंत्री
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा है कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राजनीतिक सफाया जरूरी है. पिता-पुत्र के कारण ही आज झारखंड बदहाल है. शुक्रवार को यहां धनबाद स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य की बदहाली के लिए दोनों पिता-पुत्र ही जिम्मेदार […]
समर्थकों ने किया स्वागत : इससे पहले धनबाद स्टेशन पहुंचने पर मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. वनांचल एक्सप्रेस से रांची से बरहेट (साहेबगंज) जा रहे मंत्री का स्टेशन पर भाजपा नेता राज सिन्हा, संजय झा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया. उन्हें फूल-माला से लाद दिया गया. स्वागत करने वालों में मोरचा के जिला महामंत्री अमलेश सिंह, रिंकू सिंह, कमलेश मिश्र, बंटी रिटोलिया, राजीव नयन, भाजपा के नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement