बलियापुर : बलियापुर थाना क्षेत्र के करमाटांड़ नीचे टोला निवासी 17 वर्षीय करण रवानी (काल्पनिक नाम) तीन बच्चे की मां के साथ घर से भाग गया. घटना 12 सितंबर रात की है. दोनों भाग कर पश्चिम बंगाल के शैलापुरी चले गये. वहां चार दिनों तक रहे. इसके बाद फोन पर घरवालों के दबाव पर सोमवार की शाम घर लौटे. सोमवार रात गांव में ग्रामीणों की पंचायत में दोनों की जम कर धुनाई की गयी.
महिला के पति ने ग्रामीणों व पुलिस के समक्ष उसे रखने से इनकार कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को गांव से बहिष्कार करते हुए बलियापुर पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल दोनों बलियापुर थाने में हैं. महिला का पति ऑटो चालक है. थाने में करण ने पुलिस को बताया कि एक साल से महिला से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा है. रिश्ते में महिला चचेरी भाभी लगती है. महिला के पति ने इस संबंध में बलियापुर थाने में एक शिकायत की है. विदित हो कि दो साल पूर्व करण की मां अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गयी थी. बाद में समाज की पहल से उसकी मां की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी गयी थी.