23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया साउथ तिसरा

अलकडीहा : साउथ तिसरा की महालक्ष्मी आउटसोर्सिंग सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठी. एक-एक कर हो रही फायरिंग से चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया. साउथ तिसरा गेट के बाहर एक तरफ सुरुंगा के रैयत जमीन के बदले नियोजन व मुआवजा के लिए महालक्ष्मी आउटसोर्सिंग को बंद कराना चाह रहे थे, दूसरी […]

अलकडीहा : साउथ तिसरा की महालक्ष्मी आउटसोर्सिंग सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठी. एक-एक कर हो रही फायरिंग से चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया. साउथ तिसरा गेट के बाहर एक तरफ सुरुंगा के रैयत जमीन के बदले नियोजन व मुआवजा के लिए महालक्ष्मी आउटसोर्सिंग को बंद कराना चाह रहे थे, दूसरी ओर पहाड़ीगोड़ा के रैयत उसे चालू कराने के पक्ष में थे.

इस मुद्दे पर दोनों गुट आपस में भिड़ गये. शुरुआत तू-तू, मैं-मैं से हुई. बाद में दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. पारंपरिक हथियार जैसे- तीर-धनुष से हमला बोला गया. जानकारी के अनुसार, इस दौरान 14 राउंड फायरिंग की गयी. हिंसक झड़प में तीन लोग घायल हो गये.

इनमें झाबू बाउरी, संटू महतो व एक और व्यक्ति शामिल है. घायलों में दो को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. वहीं झाबू बाउरी को पीएमसीएच से चिकित्सकों ने बोकारो रेफर कर दिया. वह बीजीएच के आइसीयू में भरती है. चिकित्सकों ने बताया कि उसके सीने में गोली लगी है और सिर में गंभीर चोट पहुंची है. उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.

* लोदना जीएम व आउटसोर्सिंग प्रबंधन पर एफआइआर
सुरूंगा निवासी तपन बाउरी की लिखित शिकायत पर अलकडीहा पुलिस ने लोदना क्षेत्र के जीएम बीसी माजी, महालक्ष्मी आउटसोर्सिंग के प्रबंधक रंजीत सिन्हा, गणेश रजक, अरविंद देव, विजय कालिंदी, मनोज रजक, राजकुमार बाउरी, सत्यनारायण बाउरी आदि पर हथियार चमकाने व मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की है.
फायरिंग नहीं, पत्थरबाजी हुई
मेरे सामने फायरिंग नहीं हुई, दोनों पक्षों में पत्थरबाजी हुई है. इसकी जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई होगी. अभी किसी ने ओपी में शिकायत नहीं की है.
ए लोमगा, ओपी प्रभारी, अलकडीहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें