25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराना बाजार-स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाया गया

धनबाद : लवे ने सोमवार को पुराना बाजार रेल फाटक के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. रेलवे की जमीन से 40 दुकानों को हटाया गया. सुबह दस बजे ही रेलवे के अधिकारी मौके पर जुट गये. सबसे पहले मुनादी कर दुकान हटाने को कहा गया. कई दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को हटाना शुरू कर दिया. […]

धनबाद : लवे ने सोमवार को पुराना बाजार रेल फाटक के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. रेलवे की जमीन से 40 दुकानों को हटाया गया. सुबह दस बजे ही रेलवे के अधिकारी मौके पर जुट गये. सबसे पहले मुनादी कर दुकान हटाने को कहा गया. कई दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को हटाना शुरू कर दिया. हालांकि कुछेक दुकान के नहीं हटने पर जेसीबी का भी इस्तेमाल किया गया. इस तरह आठ मीटर रास्ते को क्लियर किया गया और साथ ही साथ पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया. अभियान के लिए आरपीएफ, जीआरपी, जिला पुलिस व आरपीएसएफ के दर्जनों जवानों को लगाया गया था.

* दो जेसीबी, चार ट्रैक्टर : अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे ने दो जेसीबी व चार ट्रैक्टर का प्रबंध कर रखा था. पहले एक जेसीबी व ट्रैक्टर से पुराना बाजार की छोर की दुकानें हटायी गयी. इसके कुछ ही देर बाद दूसरा जेसीबी दूसरी छोर पर लगा कर दुकानों को हटाया गया. जेसीबी ने पहले दुकानें तोड़ी फिर धीरे-धीरे कर मलवा ट्रैक्टर पर लोड किया. इस तरह धीरे-धीरे पूरा रास्ता क्लियर किया गया.

* दुकानें हटाने को चेतावनी : रेलवे फाटक की कई दुकानों को रेलवे द्वारा हटाने की चेतावनी दी गयी, लेकिन लोगों ने इसका विरोध किया और दुकानें हटाने को समय मांगा. ये सभी दुकानें पुराना बाजार की दूसरी छोर के हैं, जिन्हें फिलहाल नहीं हटाया गया.

* फंसा स्कूल वैन, परिवहन ठप : जेसीबी के मलबा हटाने के दौरान दोनों ओर का रास्ता बंद हो गया था, जिससे एक स्कूल वैन समेत कुछ गाडि़यां बीच में फंस कर रह गयी. हालांकि कुछ ही देर बार रास्ता छोड़ सभी गाडि़यों को जाने दिया गया. इधर मालगाडि़यों का भी परिचालन होने नहीं दिया गया.

* कौन कौन अधिकारी मौके पर : आरपीएफ के कमांडेंट डॉ एएन झा, एसी हरेंद्र नाथ ओझा, इंस्पेक्टर डीके सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी राम सागर तिवारी, धनबाद थाना के एसआइ योगेंद्र सिंह.

* दो दंडाधिकारी : कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार, सीओ दिनेश कुमार रंजन.

स्वेच्छा से हटायी दुकानें : कमजोर वर्ग व्यवसायी कल्याण समिति न्यू स्टेशन जामा मसजिद रोड के मो हफीज व संयुक्त सचिव मो कलीम ने बताया कि रेलवे को दुकानें हटाने में हमने पूरा सहयोग किया व स्वेच्छा से दुकानें हटा ली. हमें चार-पांच दिनों में मार्ग चौड़ीकरण का आश्वासन मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें