धनबाद: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा दस सितंबर को धनबाद आयेंगे. भाजपा के जिला प्रवक्ता मानस प्रसून ने बताया कि श्री मुंडा बुधवार को शाम पांच बजे सड़क मार्ग से धनबाद पहुंचेंगे.
पूर्व सीएम सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. रात्रि विश्रम धनबाद में ही करेंगे. गुरुवार सुबह धनबाद से जामताड़ा के लिए रवाना होंगे. बताया जाता है कि श्री मुंडा मूलत: वैसे पार्टी कार्यकर्ताओं से राय-शुमारी करेंगे जो सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह से नहीं मिल पाये थे. उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार करनी है. धनबाद आने के क्रम में श्री मुंडा का जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम भी रखा गया है.