धनबाद: जिला परिषद महिला बाल सामाजिक कल्याण की स्थायी समिति की बैठक सोमवार को जिला परिषद् में हुई. अध्यक्षता जिला परिषद् उपाध्यक्ष संतोष महतो ने की. जिले में चल रही आंगनबाड़ी योजनाओं की समीक्षा की गयी.
आंगनबाड़ी केंद्र से चल रही योजनाओं में पारदर्शिता लाने का निर्देश सीडीपीओ को दिया गया. उपाध्यक्ष ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र से केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाएं चलती है.
सूचना है कि कुछ प्रखंड में आंगनबाड़ी का सिर्फ बोर्ड लगा हुआ है. इसलिए निर्णय लिया गया है कि प्रखंड में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच स्थायी समिति की टीम करेगी. 20 जून को बलियापुर, 21 जून को बाघमारा व 28 जून को धनबाद प्रखंड में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की जायेगी. बैठक में जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी, जिला अभियंता, सभी प्रखंड के सीडीपीओ, जिप सदस्य सुमिता दास, सुभाष राय उपस्थित थीं.